Gold Silver

दो बच्चियों की पिता ने बावड़ी में छंलाग लगाकर किया सुसाइड

नागौर। जिले के कोतवाली थाना इलाके के बड़ली में दो बच्चियों के पिता ने शराब के नशे में देर रत बावड़ी में छलांग लगा दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद बुधवार सुबह कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला गया और नागौर स्थित छ्वरुहृ अस्पताल लेकर लाया गया। जहां परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के बड़े भाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई ने शराब के नशे में बावड़ी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
नंदकिशोर पुत्र हनुताराम रेगर निवासी बड़ली ने बताया कि मंगलवार देर रात उसके छोटे भाई नूतन पुत्र हनुताराम रेगर (30) निवासी बड़ली ने शराब के नशे में घर के पास बानी बावड़ी में छलांग लगा दी और आत्महत्या कर ली। नूतन विवाहित था और 5 साल की व 3 साल की दो मासूम बेटियों का बाप था। फिलहाल पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26