
दो बच्चों के पिता को चार बच्चों की मां से हो गया प्रेम






जयपुर। राजस्थान के बाडमेर जिले से हैरान करने वाली खबर है। चार बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता का शव एक ही कमरे में एक ही फंदे से लटका हुआ मिला है। दोनो के बारे में आज सवेरे जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार की मौजूदगी में दोनो के शव नीचे उतारे और मुर्दाघर में रखवाए गए। पुलिस को बताया गया है कि मृतक के दो बच्चे और मृतका महिला के चार बच्चे हैं। मामला ग्रामीण थाना इलाके के आरती गांव का है।
बदबू आ रही थी, खेत खुदवाया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने बताया कि दो साल पहले माधाराम और मगी देवी एक शादी में मिले थे। शादी में दोनो में बातचीत हुई और उसके बाद दोनो अक्सर बातें करने लगे। इस बारे में मागाराम की पत्नी को पता चला तो उसने पति से झगड़ा कर लिया और बुधवार सवेरे अपने दोनो बच्चों को लेकर अपने पीहर चली गई। पत्नी के पीहर जाने के बाद माधाराम अपनी प्रेमिका मगी देवी को अपने घर ले आया ।
नाराज होकर घर से निकली थी बेटी, ऐसी हालात में मिला शव
दोनो ने बुधवार रात साथ बैठकर शराब पी । इसकी फोटो माधाराम ने अपनी पत्नी को भी भेजे। पत्नी और आग बबूला हो गई। वह कुछ एक्शन लेती इससे पहले आज सवेरे माधाराम और उसकी प्रेमिका मगी देवी का शव माधाराम के कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने इस बारे में मगी देवी के परिवार को भी सूचना दे दी है। माधाराम के दो बच्चे हैं। मगी देवी के दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनको पता ही नहीं की मां कहा गई है। अब परिवार को जानकारी दी गई है।


