[t4b-ticker]

पिता ने अध्यापक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने लगाया आरोप

बीकानेर। नोखा थाने में टीचर पर नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने मामला दर्ज करवाया है।प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 2 मई को रात्रि को हम परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपनी ढाणी में सो गये थे। 3 मई को सुबह करीब 6 बजे हम जब जागे तो उसकी 16 साल की नाबालिग बेटीढाणी में नहीं थी। हमने उसकी तालाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। उसकी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक पुत्री के साथ गलत काम करने की नीयत से उसे बहला फुसलाकर ले गया।थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अलग अलग थानों में भी सूचना भिजवाई गई है। मामला की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp