Gold Silver

तीन दिसंबर को खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य, उससे पहले जोर पकड़ रहा कयासों का दौर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है जो तीन दिसंबर को खुलकर सामने आएगा। इससे पहले कौन कहां से जीत रहा है इसको लेकर कयासों का दौर जोर पकड़ रहा है। लोग अपने-अपने अनुभव से प्रत्याशियों की हार-जीत तय करते नजर आ रहे है। शहर से लेकर गांव के चौक-चौराहा व गवाड़ में बस एक ही चर्चा है कि कौन कहां से बाजी मार रहा है और कौन चुनाव में मात खा रहा है। इसके अलावा अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों व निर्दलीय प्रत्याशियों की क्या भूमिका रहने वाली इस पर जोड़-गणित लगाई जा रही है। यानि कि तीन दिसंबर यह चर्चा जोरों पर रहेगी। चाय का ठेला हो या चाहे कटिंग की दुकान, सब्जी की दुकान हो या चाहे कपड़े की दुकान, चाहे शो रुम हो या चाहे कोई एजेंसी, हर जगह चर्चा यही है कि कौन कहां से बाजी मार रहा है और किसके पाले में हार आ रही है। हालांकि ये मात्र कयास और अपने-अपने अनुभव की बातें है, लेकिन पुख्ता रूप से तो तीन दिसंबर को मत पेटियों के खुलने के बाद भी सामने आएगा, तब तक के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Join Whatsapp 26