तेज दौड़ता ट्रक गाय बचाने के चक्कर में पलटा, घर से कुछ कदम दूर ही रुक गया

तेज दौड़ता ट्रक गाय बचाने के चक्कर में पलटा, घर से कुछ कदम दूर ही रुक गया

बीकानेर । बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा होता टल गया। यहां ईंटों से भरा एक ट्रक गाय बचाने के चक्कर में बीच सडक़ पर पलट गया। रिहायशी क्षेत्र में पलटे इस ट्रक की ईंटे उछलकर पास ही स्थित एक घर पर जा गिरी। गनीमत रही कि घर खाली था, जिससे कोई घायल नहीं हुआ। रास्ता जाम हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया।
रानीबाजार में पेट्रोल पंप के पास ही ये ट्रक मुड़ रहा था। इसी दौरान सामने आवारा पशु आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। पलटते हुए ट्रक सोनू मेहता के घर पास पहुंच गया। मकान और ट्रक के बीच कुछ फर्लांग की दूरी रह गई। अगर थोड़ी दूर और ट्रक पहुंच जाता तो मकान के अंदर घुस जाता। हादसे के समय मकान खाली था और इसके अंदर कोई नहीं था। ट्रक में ईंटे भरी हुई थी, जो पलटने पर सडक़ पर बिखर गई। बड़ी संख्या में ईंटे मकान के बाहर बनी दुकान के शटर पर जा गिरी। गनीमत रही कि उस समय ये दुकान भी बंद थी। ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कोटगेट पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंच गई। काफी देर मशक्कत के बाद रास्ते को वापस खोला गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |