Gold Silver

उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन लूणकरणसर के किसानों ने

खुलासा न्यूज बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लंम्पी रोग से मृत गायों के पशुपालकआज लुणकनसर उपखंड कार्यालय के आगे पशुपालन किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने कालू रोड से रैली के रूप में आए जिसमें कई महिलाएं शामिल थी। उनकी मांग थी लंम्पी रोग से मृत गायों के प्रति सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा। बड़ी संख्या में पशुपालकों की गाय मर गई लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई किसानों को। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर आरोप लगाया अभी तक मृत गायों के मालिकों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया सरकार द्वारा। उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार के समक्ष पेश होकर ज्ञापन सौंपा।

Join Whatsapp 26