पलक झपकते ही किसान के 45 हजार रुपये पार

पलक झपकते ही किसान के 45 हजार रुपये पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत एक किसान से हजारों रूपये पार करने की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार लखासर निवासी सतवीर सारण व उनके पिता रेवंत राम सारण ने एसबीआई बैंक से 45 हजार रुपये निकलवाये थे। इसके बाद ये लोग मुख्य बाजार स्थित माहेश्वरी भंडार में सामान लेने के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने पानी पीते समय जिस थैले में रुपये रखे हुए थे उस थैले को वहां रखा। जब पानी पीने के बाद उन्होंने वापिस देखा तो थैला पार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का थैला ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। मामले की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़के की तलाश शुरू की। हम आपको बता दे कि श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |