
परिवार शादी में गया, चोर बंद मकान से उड़ा ले गये जेवरात






बीकानेर । शहर के तिलक नगर में एक बंद मकान से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मकान में रहने वाला परिवार रिश्तेदार की शादी मे गया हुआ था, वापस आने पर देखा तो मकान के ताले टूटे और अलमारी में रखे जेवरात नगदी गायब मिले। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों के साक्ष्य जुटाये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक नगर में भीम पथ पर रहने वाले दीपक कुहार पुत्र जेठाराम ने बताया कि 30 नवंबर को परिवार के सारे लोग नापासर में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिये गये हुए थे। वापस आकर देखा तो पास के मकान के ताले टूटे हुए थे और कमरे की अलमारी में रखा सामान भी बिखरा हुआ था। उसने बताया कि अज्ञात चोर तीन तोला सोने के जेवरात, चांदी की पांच पायले और 80 हजार नगदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने चोरों का सुराग जुटाने के लिये आस पास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज भी खंगाले है


