Gold Silver

पोते का नाम संस्करण कराने गया था परिवार, पीछे सूने मकान के ताले तोड़कर जेवर और नकदी ले गए चोर

खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू शहर के सदर थाना क्षेत्र के अग्रसेन नगर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात एक घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसी की सूचना मिलने पर घर मालिक अपने बेटे के साथ पहुंचे। जहां देखा तो अज्ञात चोरों ने दो कमरे, रसोई के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी रुपए चोरी कर ले गए। अग्रसेन नगर निवासी पवन कुमार बारूपाल ने बताया कि उसके पोता हुआ है। उसका नाम संस्करण कार्यक्रम करने के लिए 27 जुलाई की शाम परिवार सहित राजलदेसर गए हुए थे। शुक्रवार सुबह घर पड़ोसी निर्मल तंवर ने फोन कर बताया कि आपके घर के मैन गेट का ताला टूटा पड़ा है। जिस पर अपने बेटे के साथ तुरन्त घर आया। जहां देखा तो अज्ञात चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़े हैं। एक कमरे में रखी अलमारी का गेट ही तोड़कर अलग कर दिया। अज्ञात चोरों ने दो अलमारियों में रखे 20 हजार रुपए नकद, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी की पायल सहित अन्य चांदी का छोटा मोटा सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने रसोई में जाकर खाली पड़े मिठाई के डिब्बों तक चेक किया है। वहीं स्टोर में रखे सामान को भी इधर उधर बिखेर दिया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस के हेड कांस्टेबल देवी सिंह घटना स्थल पहुंचे, जिन्होंने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली।

 

गुटका खाकर बीड़ी तक पीकर गए चोर

मकान मालिक पवन कुमार बारूपाल ने बताया कि परिवार सहित राजलदेसर गए हुए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरों ने घर में बैठकर आराम से गुटका खाकर बीड़ी तक पीकर गए हैं, जिसका कचरा घटना स्थल पर ही छोड़कर चले गए।

Join Whatsapp 26