Gold Silver

परिवार घर में सो रहा था चोरों ने कमरे से लाखों का सामना पार ले गया

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में अभी इन दिनों चोरों ने माना तो अड्डा बना लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार घर में सो रहा था और चोरो ने उनके घर से सारे गहने चोरी कर लिए। श्रीडूंगरगढ़ में पीडिता ने परिवाद दिया। पुलिस ने बताया कि उदासर चारणान निवासी लिछमनदास स्वामी अपने परिवार के साथ अपने घरमें सो रहा था । तभी अज्ञात चोर ने उनके घर से गहनों का बक्सा चुरा ले गया। सुबह उठे तो घटना के बारे में पता चला और परिजनो ंने तलाश की तो संदुूक बक्का घर के पास बक्शा खेत में फैंका हुआ मिला। संदुक में से चोर ने चांदी की चार जोड़ी पायजेब, सोने के दो जोड़ी कान के बाले, एक अंगूठी एक चैन सहित और समान भी पार कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26