
परिवार घर में सो रहा था चोरों ने कमरे से लाखों का सामना पार ले गया





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में अभी इन दिनों चोरों ने माना तो अड्डा बना लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार घर में सो रहा था और चोरो ने उनके घर से सारे गहने चोरी कर लिए। श्रीडूंगरगढ़ में पीडिता ने परिवाद दिया। पुलिस ने बताया कि उदासर चारणान निवासी लिछमनदास स्वामी अपने परिवार के साथ अपने घरमें सो रहा था । तभी अज्ञात चोर ने उनके घर से गहनों का बक्सा चुरा ले गया। सुबह उठे तो घटना के बारे में पता चला और परिजनो ंने तलाश की तो संदुूक बक्का घर के पास बक्शा खेत में फैंका हुआ मिला। संदुक में से चोर ने चांदी की चार जोड़ी पायजेब, सोने के दो जोड़ी कान के बाले, एक अंगूठी एक चैन सहित और समान भी पार कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |