परिवार कूलर में सोता रहा चोरों ने घर से लाखों की चोरी, अलमारी में से ज्वेलरी और कैश ले गए चोर

परिवार कूलर में सोता रहा चोरों ने घर से लाखों की चोरी, अलमारी में से ज्वेलरी और कैश ले गए चोर

परिवार कूलर में सोता रहा चोरों ने घर से लाखों की चोरी, अलमारी में से ज्वेलरी और कैश ले गए चोर
बीकानेर । बीकानेर के लूणकरणसर में लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। चोरी बामनवाली के नंदलाल सारस्वत के घर पर हुआ है। आश्चर्य की बात ये है कि परिजन घर में ही चौक में गहरी नींद में सो रहे थे और चोर सारा कीमती सामान समेटकर ले गए। सुबह पौने पांच बजे आंख खुली तब घटना का पता चला।
लूणकरणसर के बामनवाली गांव में रहने वाले नंदलाल पुत्र श्रीलाल सारस्वत ने बताया कि वो रात में गर्मी के कारण घर के चौक (आंगन) में सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य भी यहीं पर सो रहे थे। सुबह पौने पांच बजे आंख खुली तब पता चला कि चोरी हुई है। कूलर के आगे सो रहे परिवार के किसी सदस्य को भनक तक नहीं लगी कि चोर आकर चले भी गए। ये चोर घर के पीछे बनी दीवार फांदकर आए थे और कमरे के अंदर पहुंच गए। कमरे में ताले टूटे हुए थे।
ज्वेलरी और लाखों कैश ले गए
इसी अलमारी में 4 जोड़ी चांदी की पायल, सोने के 1 जोड़ी कड़े, चांदी के 5 सिक्के, बिछुडी 2 जोड़ी, 6 जोड़ी सोने के कंगन, 1 सोने की अंगूठी, चोरी हो गए। इसके अलावा अलमारी में रखे 1 लाख 75 हजार रुपए भी चोर उठाकर ले गया। घटना के बाद सुबह पुलिस को फोन किया गया। मौके पर पहुंची लूणकरणसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज ढूंढ रही है। ये मिलने पर ही चोरी की जांच आगे बढ़ सकेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |