
परिवार जनों ने मिलकर मकान का निर्माण कार्य रुकवाकर मिस्त्री व मजूदरों से की गाली गलौच, आधे दर्जन से ज्यादा पर मामला दर्ज





परिवार जनों ने मिलकर मकान का निर्माण कार्य रुकवाकर मिस्त्री व मजूदरों से की गाली गलौच, आधे दर्जन से ज्यादा पर मामला दर्ज
बीकानेर। एक मकान का निर्माण रूकवा कर मिस्त्री मजदूरों से गाली गलौच करने, दीवार तोड़ देने, सामग्री छीनकर ले जाने का आरोप लगाते परिवादी ने एक ही परिवार के 8 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी आरिफ पुत्र हाजी नजिर बेहलिया ने बिग्गाबास निवासी पन्नालाल रेगर व प्रकाश पुत्र चोखाराम, मुकेश, राकेश व अशोक पुत्र पन्नालाल, पन्नालाल की पत्नि, पुत्री, प्रकाश की पत्नि के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि सरदारशहर रोड पर स्थित एक दुकान के पास 4 मई 2025 की सुबह करीब 8 बजे से 7 मई 2025 दोपहर 12 बजे आरोपियों ने उसके निर्माणाधीन मकान का काम नहीं होने दिया। आरोपियों ने नाजायज रूप से उसके भूखंड में घुस आए। अपने घर की औरतों को आगे करके परिवादी की निर्माणशुदा व पुरानी दीवार को जबरदस्ती तोड़ दिया। मिस्त्री के मना करने पर उसके ऊपर पत्थर फैंके और मकान निर्माण में लगे मिस्त्री मजदूरों के साथ गाली गलौच करते हुए उनसे कुंडा, तिपाई, पाटिया छीनकर जबरदस्ती अपने घर में ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को दी गई है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



