
घर वाले सोते रहे, युवती देर रात्रि को घर से निकली






बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव बालादेसर में एक युवती बिना बताए घर से निकल गईं । जिसकी गुमशुदगी महाजन थाने में दर्ज हुई है। थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने बताया बालादेसर निवासी भगवाना राम पुत्र पृथ्वीराम शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात को हम सभी खाना खाकर सो गए। मेरे भाई मघाराम की बीस वर्षीय पुत्री मनीषा देर रात को बिना बताए घर से निकल गई । मनीषा जाते समय अपने दस्तावेज व बारह हजार रुपये भी साथ ले गई। हमने मनीषा को आस पड़ोस व रिश्तेदारी में खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही लगा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


