
युवक घर से निकला घुमने अभी तक नहीं लौटा परिजन चिंतित






खुलासा न्यूज बीकानेर। युवक द्वारा बाहर घूमने का बोलकर निकलने और वापस नही आने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध रामस्वरूप पुत्र श्रीराम ने नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास सुजागनढ़ रोड़ की है। प्रार्थी ने बताया कि कल सुबह उसका भाई घनश्याम घर से घूमने का बोलकर निकला था, लेकिन अभी तक नहीं लौटा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार युवक के घर से जाने की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी है। जिसमें युवक बैग ले जाते हुए दिखायी पड़ा है।


