
दिवाली मनाने गांव गया था परिवार, वापिस आये तो टूटे मिले ताले, नकदी व जेवरात मिले गायब







खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। सतासर निवासी देवकिशन पुत्र भंवरलाल सोनी ने नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह नत्थुसर बास स्थित भानी जी बाड़ी में किराये के मकान में परिवार सहित रहता है। दो नवंबर को अपने परिवार सहित दिपावली मनाने गांव सतासर गया हुआ था। शाम को सात बजे वापस आए तो सारे गेट के लॉक टूटे हुए मिले, अंदर सामान इधर-इधर बिखरा हुआ था। आलमारी से करीब 130 ग्राम सोने के आभूषण गायब थे, करीब 700 ग्राम चांदी के आभूषण नहीं थे, करीब 80 हजार रुपए भी नहीं मिले। अंदर छत्त में गेट, आलमारी और काम करने वाले के औजार, दराज सब हटे हुए मिले। परिवादी ने बताया कि चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए । पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


