
शराब ठेकों पर बने मौखे व खिड़कियों को करवाया बंद, इन्हीं में से होती है रात आठ बजे के बाद बिक्री






खुलासा न्यूज,बीकानेर। लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी बीच शराब के ठेकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस टीम ने आज शराब के ठेकों पर बने मौखे और खिड़कियों को बंद करवाया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में यह अभियान गति पकड़ेगा। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में आईपीएस आदित्य काकड़े खुद शराब के ठेके पर पहुंचे और मौखे, खिड़कियां देख अंचभित हुए। जिसके बाद आईपीएस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नोखा क्षेत्र के शराब के ठेके पर बने मौखे,खिड़की को बंद करवाया गया। जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में ऐसा अभियान चलाकर मौखे खिड़कियां बद करवाई जाएगी ताकि चुनाव के चलते देर रात तक शराब की बिक्री ना की जा सके। दरअसल, शराब के हर ठेके पर मौखे व छोटी-छोटी खिड़कियां बनी हुई है, जिसमें से रात को आठ बजे के बाद दुकान के अंदर से बाहर शराब बेची जाती है। ऐसा कोई ठेका नहीं होगा, जिसमें ये मौखे व खिड़कियां नहीं बनी हो। मजे बात यह है कि इसका सबको पता है, लेकिन कार्रवाई अब चुनाव नजदीक होने पर हो रही है।


