
बसों सहित भारी वाहनों के ड्राइवरों की आंखों की होगी जांच






खुलासा न्यूज़ । रोडवेज बसों सहित अन्य भारी वाहनों के ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट, परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से 5 नवंबर से जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिले में करीब डेढ़ महीने में कुल 7 शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें आंखों के साथ ब्लड प्रेशर और नशा परीक्षण की भी जांच की जाएगी।
इन शिविरों के आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर की तैयारियों पर चर्चा की। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से सड़क सुरक्षा की समीक्षा के लिए आयोजित बैठकों में निर्देश दिए गए थे कि वाहन ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए नेत्र जांच शिविर लगाए जाएं। शिविर में रोडवेज और अन्य भारी वाहनों के ड्राइवरों की आंखों की जांच के साथ बीपी और नशा परीक्षण किया जाएगा। डीटीओ ने बताया कि इसके अलावा गांव पंडितांवाली और धन्नासर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का आयोजन किया जा चुका है।


