पीबीएम अस्पताल की छत पर खुले पड़े बिजली के तार दे रहे है हादसे का न्यौता, सफाई कर्मचारी बाल बाल बचते है

पीबीएम अस्पताल की छत पर खुले पड़े बिजली के तार दे रहे है हादसे का न्यौता, सफाई कर्मचारी बाल बाल बचते है

 

पीबीएम अस्पताल की छत पर खुले पड़े बिजली के तार दे रहे है हादसे का न्यौता, सफाई कर्मचारी बाल बाल बचते है
बीकानेर। उदयपुर में करंट की घटना के बाद भी पीबीएम अस्पताल प्रशासन की आंख नहीं खुली है पूरे अस्पताल में बिजली के ख्ुाले तार हादसे का न्यौता दे रहा है। पीबीएम के अस्पताल की छत पर खुले तार आज भी खुले पड़े हे जहां आये दिन हादसे का डर रहता है। कई बार सफाई कर्मचारियों के लिए जान को जोखिम में डाल रहे है। अस्पताल के प्रशासिनक भवन के ऊपर कचरा पड़ा हें जहां पर भी खुले तार पड़े है वो भी बहुत अधिक वॉलटेज के हेवी तार है कभी कभार सफाई के दौरान तार आपस में चिपक जाते है जहां धमाका होता है और छोटी मोटी आग भी लग जाती है। कई बार सफाई के दौरान कर्मचारी इसकी चपेट में आते आते बचते है। गनीमत ये रहती है कि उनके हाथ में झाडू व लकड़ी रहती है तभी उनकी जान बचती है।
टूटी छत बनी मुसीबत
अस्पताल के सी वार्ड के ऊपर जिस हिस्से में तार खुले पड़े हैं, वहीं पर सी वार्ड के टूटे हुए टॉयलेट की छत भी है। एक साल पहले ये छत गिर गई थी, जिसके बाद किसी ने इसकी मरम्मत का प्रयास नहीं किया। हालात ये है कि छत के आसपास का हिस्सा भी अब गिरने की स्थिति में है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |