
100 साल से चालू रास्ता बंद कर दिया, अब मालिक को पाबंद कर वापस खुलवाया


















100 साल से चालू रास्ता बंद कर दिया, अब मालिक को पाबंद कर वापस खुलवाया
बीकानेर। पिछले कई वर्षों से चालू रास्ता बंद करने के बाद काश्तकारों की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। काश्तकारों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि 100 वर्ष से चालू रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिसे जल्द ही चालू करवाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में बताया कि खातेदारी कृषि भूमि रोही गांव खारा तहसील वह जिला बीकानेर में स्थित है जिस पर प्रार्थीगण तन्हा मालिक एवं काबिज है तथा उक्त हमारी भूमि में आवागमन के लिए 100 वर्षों से अधिक समय से रास्ता चल रहा है लेकिन चक 481 आरडी कानासर मार्ग गंगानगर रोड पेट्रोल के पंप के पास हरीश गर्ग की ओर से दीवार बनाकर रास्ता अवरोध कर दिया है जिससे कसकर अपने खेत में आवागमन नहीं कर सकते इस मार्ग कानासर खेत से होता हुआ गांव में जाता है।
यह रास्ता मौके पर पक्की हुई फसल खड़ी है जो खराब हो जाएगी। समझाने पर भी वही वह नहीं माना और कहा मैं तो दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध करूंगा जबकि हमारे काश्तकारों कि लाखों रुपए की फसल खराब हो जाएगी। प्रेमचंद सांखला ने बताया कि इसके बाद तहसीलदार की ओर से दिए गए निर्देश के बाद मौका मुआयना कर ठेकेदार को रास्ता खोलने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे इस मार्ग को खुलवा दिया गय। इस दौरान मौके पर नायब बीकानेर, पटवारी मय पुलिस जाब्ते के साथ उपस्थित होकर बंद रास्ते को चालू करवाया व खेत मालिक हरीश गर्ग को पाबंद किया गया।

