Gold Silver

स्कूल स्टूडेंट्स की परीक्षा समय कम किया, निदेशक कानाराम ने जारी किए आदेश 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य में तेरह से 24 दिसम्बर तक पहली से बारहवीं क्लास के हाफ इयरली एग्जाम होंगे।  छह से 12वीं के स्टूडेंट्स को हाफ इयरली एग्जाम के लिए अब आधा घंटा समय कम मिलेगा। इससे पहले कोर्स में तीस परसेंट की कमी की जा चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एक पत्र के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम इस संबंध में आदेश जारी किया है। निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कक्षा छह से बारह तक के स्टूडेंट्स को हाफ इयरली एग्जाम के लिए अब तीन घंटा पंद्रह मिनट के बजाय दो घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। दरअसल, ये व्यवस्था पहले कक्षा नौ से बारह के लिए थी, जिसे अब कक्षा छह से बारह तक के लिए लागू कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26