Gold Silver

भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर चल रही खींचतान के बीच इस चेहरे की एंट्री, माना जा रहा राजे का विकल्प

 

बीकानेर। इसी साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी। सीएम चेहरे को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं में खींचतान जारी है। पार्टी अभी यह तय नहीं कर पाई है कि चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। इस बार का चुनाव पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा या फिर पीएम मोदी के चेहरे पर। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता कह चुके हैं कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। चुनाव जीतने के बाद सीएम कौन बनेगा, इसका निर्णय पार्टी संसदीय बोर्ड तय करेगा। इससे साफ है कि सीएम चेहरे को दरकिनार कर एक बार फिर मोदी लहर में चुनाव जीतने का प्रयास होगा। हालांकि राजस्थान में वसुंधरा राजे समर्थक लंबे समय से राजे को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की मांग करत रहे है। राजे समर्थकों का कहना है कि सीएम गहलोत को अगर कोई टक्कर देने वाला नेता है तो वो एक मात्र वसुंधरा राजे ही है, इनसे बड़ा दूसरा कोई नेता पार्टी में नहीं है। वे सभी जाति वर्ग को साथ लेकर चलने वाली नेता हैं ऐसे में पार्टी आलाकमान को वसुंधरा राजे को ही सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए।
हालांकि सीएम चेहरे के लिए राजे के अलावा करीब आधा दर्जन से ज्यादा नेता प्रमुख दावेदार है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, सतीश पूनिया, राजेन्द्र राठौड़ के साथ एक नया नाम और जुड़ गया है, सांसद दीया कुमारी का। ऐसे में एक बार फिर दीया कुमारी चर्चा में है। दीया कुमारी अभी राजसंमद से सांसद है। चर्चा में उनका नाम इसलिए आ रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया है कि सबसे सुंदर चेहरा मुख्यमंत्री होगा। ऐसे में यह इशारा दीया कुमारी की तरफ माना जा रहा है। हालांकि दीया कुमारी ने खुलकर कभी सीएम बनने की बात नहीं की है। लेकिन जिस तरह से पार्टी आलाकमान का झुकाव दीया कुमारी की तरफ माना जा रहा है। ऐसे में यह साफ है कि अब दीया कुमारी भी सीएम चेहरे की रेस में शामिल है। वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि दीया कुमारी पहले विधायक और अब सांसद है। उनके बढ़ते कदम को देख पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में उन्हें आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि दीया कुमारी का राजनीति में प्रवेश 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था। सितंबर 2013 में वसुंधरा राजे की चुनावी यात्रा की आखिरी बड़ी रैली जयपुर में हुई थी। इस रैली को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था और इसी रैली में दीया कुमारी का राजनीति में प्रवेश हुआ था। वसुंधरा राजे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

Join Whatsapp 26