[t4b-ticker]

बीकानेर की शेरनी के कुत्तों से परेशान पूरा मोहल्ला, क्या बोले मोहल्लेवासी देखो वीडियो

बीकानेर की शेरनी के कुत्तों से परेशान पूरा मोहल्ला, क्या बोले मोहल्लेवासी देखो वीडियो
बीकानेर। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट कुत्तों को लेकर सख्त बना हुआ है तो वहीं बीकानेर में एक मौहल्ला कुत्तों से परेशान हो गया है। बजरंग कॉलोनी में रहने वाली सोनू राजपुरोहित बीकानेर की शेरनी नामक युवती ने अपने घर पर कुत्ते पाल रखे है जिन्हें वो दिन के समय मौहल्ले में खुले छोड़ देती है जो छोटे बच्चो को अपना शिकार बनाते है। दो दिन पहले ही मौहल्ले में रहने वाले एक बच्चे को शेरनी के कुत्तों ने काट लिया था। बच्चे के दादा जब इसका शिकायत करने शेरनी के घर पर गये तो शेरनी व उसकी बहनों ने बुजुर्ग को गंदी गालिया निकाली व गंदे इशारे करने लगा। इतना ही नही जब परिवार मासूम को दिखने अस्पताल चले गये तो पीछे शिकायत घर में घुसी और महिला के साथ मारपीट करने लगी। इस पर मंगलवार को मौहल्ले वालों ने इन युवतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बताया कि इन युवतियों से पूरा मौहल्ला परेशान है। आये दिन किसी ना किसी से झगड़ा होता है। कुत्तों को जानबुझकर खुला छोड़ देती है कई इनको कह चुके है कि अपने कुत्तों को बाधकर रखों क्योकि शाम को मोहल्ले में बच्चे खेलते है। जिस हर समय एक डर रहता है कि कही बच्चो ंको कुत्तों ना खा जाये।

Join Whatsapp