Gold Silver

अतिक्रमणकारियों को नही है किसी का डर, प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी सरकारी भूमि पर किया कब्जा

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के इतने बुलंद हौंसले की पहले तो गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा किया और बाद में दूसरे लोगो के कब्जेशुदा भूखंड को हड़पने के लिए उसके साथ मारपीट कर हड्डियां तोड़ डाली। ऐसा ही मामला तहसील के गांव इंदपालसर गुसाईसर में सामने आया है। गांव के निवासी करणाराम जाट ने जरिये इस्तगासे इकाई गांव के तीन सगे भाई निरानाराम, किशनाराम व सीताराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले में करणाराम ने आरोपियों पर गांव की आबादी भूमि से सट कर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की राजकीय भूमि व पानी के कुंड पर कब्जा कर लिया। आरोपी यहीं नहीं रुके व परिवादी के कब्जेशुदा भूखंड पर भी कब्जा करने के लिए उससे रंजिश रखने लगे। परिवादी गत 29 नवम्बर को अपने कब्जे पर गया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की और मारपीट में उसकी अंगुलियों की हडिडयां टूट गई। उसके शोर मचाने पर लोगो ने उसे छुड़वाया तो परिवादी भाग कर अपने घर में घुस गया। लेकिन आरोपी भी जबरन उसके घर में घुस गए और फिर मारपीट करने लगे। भीड़ एकत्र होने पर आरोपी उसके घर से 3500 रुपये लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सुपुर्द की है।

Join Whatsapp 26