
डाक विभाग के कर्मचारियों ने मंत्री से 5 डे वीक करने की मांग






बीकानेर। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के अधिकतर विभागों में सप्ताह में पांच दिन का कार्य दिवस लागू है जिसमें एलआईसी में पांच दिन सप्ताह व बैंक में द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को अवकाश एवं अन्य केद्रीय विभागों में भी पूर्व में ही लागू हो चुके है। लेकिन डाक विभाग भी सरकार के संचार के आईटी के अधीन तथा वित्त संबंधी समस्त कार्य करता है। इसको लेकर रविवार को आर पी मीना गु्रप सी हाल बीकानेर न सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन देकर उनको अवगत कराया कि विभाग के समस्त कर्मचारियों की मांग है कि डाक विभाग में भी 5 दिवसीय सप्ताह का नियम लागू किया जाये। डाक विभाग के लगभग 5 लाख से अधिक कार्यरत कर्मचारियों की भावनाओं के अनुरुप डाक विभाग में भी सप्ताह में 5 दिवस कार्य करने में सहयोग करेंगें।


