शहर में पानी की सप्लाई के समय विद्युत विभाग करेगा अब यह काम, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online शहर में पानी की सप्लाई के समय विद्युत विभाग करेगा अब यह काम, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

शहर में पानी की सप्लाई के समय विद्युत विभाग करेगा अब यह काम, पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। टेल एरिया में पानी नहीं पहुंचने की वजह बूस्टर है। कई मकानों में बूस्टर होने से आगे का प्रेशर डाउन हो जाता है और सप्लाई बाधित हो जाती है। पीएचईडी ने शनिवार को इसका लाइव डेमो देखा। इस नतीजे पर पहुंचे कि यदि इन इलाकों में पानी सप्लाई के समय बिजली काट दी जाए तो टेल एरिया में पूरा पानी पहुंच जाएगा और किल्लत काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
शनिवार को रानी बाजार, सांखू डेरा, स्टेडियम टंकी समेत कुछ जगह जलापूर्ति के वक्त एक घंटे बिजली कटौती की गई। नतीजा, इन इलाकों के टेल तक पानी आसानी से पहुंच गया लेकिन कलेक्ट्रेट में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण धोबीधोरा की लाइट नहीं काटी गई तो करीब 40 घरों में पानी की एक बूंद नहीं आई।
जलदाय विभाग के इस आकलन में यह साफ हो गया कि जिन इलाकों में जलापूर्ति के समय लाइट कटौती की जाए तो वहां के टेल तक पानी पहुंच जाएगा। अब इसी व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग आगे बढ़ रहा है। क्योंकि पानी सप्लाई के दौरान एक घंटे बिजली कटौती होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
जलदाय विभाग ने सभी अधिशासी अभियंता, एईएन व जेईएन को अधिकृत कर दिया है कि जिन इलाकों में जलापूर्ति हो, वहां बिजली विभाग से बात कर उस समय बिजली की कटौती कराई जाए। कलेक्टर से इसकी अनुमति भी ले ली गई है।
शनिवार को भी न सिर्फ धोबीधोरा बल्कि शहर के 25 से अधिक एरिया ऐहैं, जहां टेल तक पानी नहीं पहुंचा। करणी नगर के एक ब्लॉक में अब भी समस्या बनी हुई है। पवनपुरी विस्तार, रानी बाजार, गंगाशहर और शहर के पुराने इलाके में भी पेयजल किल्लत बढ़ती जा रही है। पीएचईडी का दावा है कि 2 घंटे से ढाई घंटे जलापूर्ति की जा रही है।
फिर भी पानी नहीं आया तो पीएचईडी भेजेगा टैंकर : करणी सिंह स्टेडियम से जुड़े इलाके में शनिवार को जहां टेल पर पानी नहीं पहुंचा वहां शाम को पीएचईडी की तरफ से 5 टैंकरों से पानी की सप्लाई कराई गई। अल्टरनेट व्यवस्था के कारण अब इस इलाके की बारी सोमवार को ही आएगी। पीएचईडी एसई का कहना है कि शहर में जहां भी टेल के इलाके हैं और वहां पानी नहीं पहुंच रहा है तो पीएचईडी वहां टैंकरों से सप्लाई करेगा।
पीएचईडी ने ऐसे इलाकों का सर्वे किया, जहां टेल एरिया में सप्लाई की दिक्कत: जलदाय विभाग की शहर में 31 टंकियां हैं। अभी एक दिन छोडक़र पानी आ रहा है। यानी औसतन रोज 15 से 16 टंकियों से आधे शहर में जलापूर्ति हो रही है। एक टंकी से 6 से 7 एरिया में सप्लाई होती है। जय नारायण व्यास कॉलोनी समेत ऐसे कई इलाके हैं जो समतल पर हैं और वहां लाइट कटौती की जरूरत नहीं है। लेकिन जिन एरिया में ऊंचाई पर और नीचे आबादी बसी है, वहां टेल एरिया में पानी की दिक्कत हो रही है यानी वहां बिजली कटौती की जरूरत है।
जलदाय विभाग ने शहर में ऐसे 100 इलाके चिह्नित किए हैं, जहां जलापूर्ति के समय एक घंटे लाइट की कटौती जरूरी है। एक दिन छोडक़र सप्लाई के हिसाब से एक दिन में करीब 50 इलाकों में लाइट कटौती होगी।
हमने कलेक्टर से लाइट कटौती की अनुमति ले ली है। जिन टेल इलाकों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत है, वहां जलापूर्ति के समय एक से डेढ़ घंटे बिजली कटौती होगी। सप्लाई अब भी ढाई घंटे दे रहे हैं।-दीपक बंसल, एसई, पीएचईडी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26