
बुजुर्ग को 4 बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला; डेढ़ साल पुराने बजरी डालने के विवाद में ली जान






धौलपुर। जिले के दिहौली थाना क्षेत्र स्थित बाहरी का पुरा गांव में देर रात बाजार से घर लौट रहे आधा दर्जन लोगों पर दो बाइक पर आए 4 बदमाशों ने लाठियों से हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। मारपीट में घायल युवक संदीप जाटव ने बताया कि वह परिवार के लोगों के साथ अपने बाबा दामोदर को लेकर मरेना कस्बे से गांव लौट रहा था। गांव के बाहर ही दो बाइक पर सवार होकर आए 4 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और लाठियों से हमला कर दिया।
संदीप ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व बजरी डालने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था। विवाद को लेकर उन्होंने घात लगाकर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके दादा दामोदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के ही 4 लोग घायल हो गए।


