
पीबीएम दिखाने आया बुजुर्ग हो गया लापता,मिले तो इन नंबरों पर दे इतला





खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीबीएम अस्पताल दिखाने आया एक बुजुर्ग अपने परिजनों का हाथ छुडवाकर भाग छूटा। जिसका कोई पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि डूंगरगढ़ के गांव ठुकरियासर निवासी मूलाराम सारण को उसके परिजन पीबीएम दिखाने आएं। जो दवाई की दुकान से अचानक लापता हो गया। सारण के परिजनों ने आसपास काफी खोज खबर की। लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है। जानकारी मिली है कि सारण की दिमागी हालात कमजोर है और बीकानेर के पीबीएम से उनका ईलाज चल रहा है। खुलासा पाठकों से अपील करता है कि किसी को मूलाराम नजर आएं तो 9784151748,6376349017,9660279813,97993799623 नम्बरों पर संपर्क करें।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |