विवाहिता फांसी के फंदे से झूलती मिली:जेठ से ब्याही बड़ी बहन भी एक साल पहले फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी

विवाहिता फांसी के फंदे से झूलती मिली:जेठ से ब्याही बड़ी बहन भी एक साल पहले फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी

नागौर जिले के मकराना शहर में रविवार को एक विवाहिता अपने घर में फांसी के फंदे से झूलती मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मकराना के राजकीय CHC की मोर्चरी में रखवाया है। विवाहिता के पीहर पक्ष के परिजनों के देर शाम में पहुंचने से फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो पाई है।

इससे पहले मृतका की बड़ी बहन जो उसके जेठ से ही ब्याही हुई थी वो भी पिछले साल ससुराल में फांसी के फंदे से झूलती मिली थी। जेठ ने अभी 20 दिन पहले ही 10 अगस्त 2021 को दूसरी शादी की है।

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। शहर के चमनपुरा स्थित आइशा मस्जिद के पास नाजमीन पत्नि शकील अहमद अपने ससुराल में पति के साथ रहती थी। शनिवार रात्रि को नाजमीन ससुराल के घर में फांसी के फंदे से झूलती मिली। सूचना मिलने पर पुलिस थाना मकराना के SI मिठूलाल मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही शव उतारा जा चुका था और बेड पर रखा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने युवती के पिता मोहम्मद सलीम से फोन पर संपर्क किया और उसकी मौत की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की सहायता से मकराना CHC पहुंचाया जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

रविवार देर शाम पहुंचे मृतका के पिता ने उसके आत्महत्या किये जाने की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है। इससे पहले मृतका नाजमीन की बड़ी बहन मुस्कान जो उसके जेठ से ही ब्याही हुई थी वो भी पिछले साल ससुराल में फांसी के फंदे से झूलती मिली थी। जेठ शोएब अख्तर ने अभी 20 दिन पहले ही 10 अगस्त 2021 को दूसरी शादी की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |