Gold Silver

पूरी फरवरी रहेगा सर्दी का असर, ठंड बढऩे की संभावना, क्या कहता है मौसम विभाग, जानिए

राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। 18 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे बारिश होगी। बारिश के बाद सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, भरतपुर, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर और सवाई माधोपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, तेज धूप निकलेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं 16-17 फरवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग का आंकलन है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में इस महीने के आखिरी दिनों तक सर्दी रह सकती है। तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Join Whatsapp 26