
बीकानेर में बढ़ा सर्दी का असर, इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बारिश का दौर खत्म होने के बाद सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है। इस बार पहले ही अनुमान जताया जा चुका है कि ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ पड़ेगी।
प्रदेश के 15 जिलों में बढ़ा सर्दी का असर
बीती रात राज्य में सबसे सर्द एरिया सीकर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर के ग्रामीण इलाकों में तो तापमान और भी कम होने लगा है। सीकर के अलावा बीकानेर , करौली, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, जालोर, डूंगरपुर, टोंक, धौलपुर, गंगानगर, उदयपुर, बूंदी, कोटा, पिलानी, भीलवाड़ा और अजमेर में भी रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



