
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, बीकानेर में अब बढ़ेगा सर्दी का असर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में बुधवार की रात से मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के दवाब के चलते बुधवार रात से सीमावर्ती जिलों के साथ ही उत्तरी राजस्थान के जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। बीकानेर मौसम विभाग के अनुसार 12—13 दिसंबर को ऐसी स्थिति बने रहने से जहां एक ओर ठंड में बढ़ोतरी हो सकेगी, वहीं कोहरा छाने से आवागमन भी प्रभावित होगा। मंगलवार को जिले में अलसुबह और शाम रात में बाहर निकलने पर कंपकंपाहट भी महसूस हुई। चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, उदयपुर में तापमान 10 डिग्री से कम रहा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |