Gold Silver

खुलासा की खबर का हुआ असर मसाज पॉर्लरों में अनैतिक कार्यो की आशंका,पुलिस ने मारे छापे, मसाज पॉर्लरों में मचा हडक़ंप

बीकानेर। पिछले लंबे समय से शहर में अचानक मसाज पॉर्लरों की बाढ आ गई है शहर में कई जगहों पर मसाज पॉर्लर खुले हुए है। प्राय: पुलिस के पास मसाज पॉर्लरों में अनैतिक कार्यों होने की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर एसपी तेजस्वनी गौतम अलर्ट मोड पर आई और शहर के मसाज पॉर्लरों पर छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया। छापामारी से शहर के मसाज पॉर्लर जगत में हडक़ंप सा मच गया। इस दौरान एएसपी सिटी दीपक शर्मा और सीओ सिटी हिंमाशु शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने स्टेशन रोड़ स्थित हीरालाल मॉल,रानी बाजार ओवरब्रिज के पास, बौथरा कॉम्पलेक्स और डीआरएम ऑफिस के पास चल रहे मसाज पॉर्लरों में चैकिंग की,लेकिन मौके पर कोई अनैतिक गतिविधि सामने नहीं आई। कार्यवाही टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने मसाज पॉर्लर संचालकों को सख्त लहजे में निर्देश दिये कि मसाज की आड़ में किसी प्रकार के अनैतिक कार्य की शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Join Whatsapp 26