Gold Silver

खुलासा की खबर का हुआ असर, जूनागढ़ सूरसागर की सडक़ पर पड़े मिट्टे के ढेरों को हटा कर रास्ता खोला देखे वीडियो

बीकानेर। खुलास न्यूज पोर्टल ने दो दिन पहले खबरदार अगर आप जा रहे हो शहर की इस सडक़ से तो हो सकते हो हादसे शिकार शीर्षक छपी खबर के बाद तुरंत प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार को कहा कर जूनागढ़ के आगे सूरसागर के पास बनी नई सडक़ पर ठेकेदार ने मलबा सडक़ पर ही एकत्रित कर दिया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था उसको हटाया गया है। गैरतलब रहे कि सूरसागर के पास पिछले दिना नई सडक़ का निर्माण हुआ लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही दिखाते हुए सडक़ निर्माण के बाद मौके पर पत्थर व मिट्टी के ढेर मौके पर ही छोड़ दिये जिससे आने वाले को भारी परेशानी सामना करना पड़ा रहा था लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया जिससे आमजन को परेशानी हुई। इसी को ध्यान में रखते हुए खुलासा न्यूज ने इस समस्या को अपने न्यूज पोर्टल पर खबर चलाई जिसके बाद पूरा प्रशासन अमला हरकत में आया और मिट्टी के ढेर व अन्य सामग्री हटा दी है। लेकिन पूरी तरके से नहीं हटाया है।

Join Whatsapp 26