Gold Silver

बीकानेर/ गांवों में नहीं दिखा सख्ती का असर : बेपरवाह घूमते दिखे लोग, एसडीएम चेतावनी देते आए नजर

– तिलाराम
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ बज्जू । कोरोना रोगियों की संख्या भले ही दिन ब दिन बढ़ती जा रही है लेकिन आमजन में इसका भय नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर भारी भीड़ नजर आई। पुलिस की मौजूदगी में लोग बेपरवाह होकर इधर से उधर घूमते नजर आए। रविवार सुबह बज्जू आर डी 860 पर कुछ देर के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई और लोगों को वापस घरों की रवाना किया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस तैनात थी लेकिन आने-जाने वालों को रोक टोक नहीं थी। यहा उपखण्ड अधिकारी हरिसिह स्वयं लोगों को रोक कर मास्क पहनने और बाहर नहीं निकलने के लिए चेतावनी देते नजर आए। पूरे एरिया में दुकानें नहीं खुलने दी गई। जिससे भीड़ स्वत : ही कम हो गई।उधर कई दुकानें खुली थी। जो बंद शट्टर के अंदर से माल सप्लाई करते नजर आएं।

Join Whatsapp 26