
बिपरजॉय तूफान का असर बीकानेर में देखने को मिला, दोपहर बाद शुरु हुई बारिश, देखे वीडियों






बीकानेर। गुजरात में बिपरजॉय तूफान का असर शुक्रवार को बीकानेर में देखने को मिला दोपहर बाद अचानक आकाश में काले बादल छा गये और बारिश शुरु हो गई। सुबह से हवा बंद होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वहीं दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया और बारिश शुरु होने से लोगों ने राहत की सांस ली तो वही कही ना कही तूफान का डर भी अंदर घुसा हुआ था कि इस बारिश के साथ कही बिजरजॉय तूफानी बारिश ना आ जाये क्योकि मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए बीकानेर सहित कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर रखा है। इधर प्रशासन ने भी अपनी आपात स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ पर सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के कड़े निर्देश दिये है वहीं अपने अपने मोबाइल चालू रखने के निर्देश है जिससे की आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। इधर बिजली विभाग ने भी चेतावनी जारी की शहरवासियों से अपील की है कि आप बिजली के पोलों के पास खड़े नहीं हो और ना ही जानवारों को इनके करीब नहीं जाने दे। चिकित्सा विभाग ने सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को सूचारु कर दी है। तूफान को लेकर संभागीय आयुक्त ने भी एडवाजरी जारी की है सभी शहरवाससियों से अपील की है वो बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकले और नीचले इलाकों रहने वाले लोगों सुरक्षित स्थानों पर चले जाये।


