सूर्य नमस्कार अभियान में राजस्थान ने बनाया नया रिकॉर्ड

सूर्य नमस्कार अभियान में राजस्थान ने बनाया नया रिकॉर्ड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने तीन फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर राज्यव्यापी सूर्य नमस्कार अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह पहल राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मार्गदर्शन में शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों के बीच एकता और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जो जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, खेल सचिव नीरज पवन, राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी सहित प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार भागीरदारों ने विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के आकर सूर्य नमस्कार किया, जो योग और जीवनशैली में कल्याणकारी प्रथाओं के महत्व को बढ़ावा देने का प्रतीक था।
यह पहल राज्य भर में शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करते हुए लगभग 1.51 करोड़ भागीदार ने सूर्य नमस्कार अभियान में भाग लिया। जो पिछले वर्ष के 1.33 करोड़ भागीदारी के रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नया मील का पत्थर स्थापित करती है।

पुलिस के जवानों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन की कुंजी है ‘‘सूर्य नमस्कार’’
बीकानेर,।
सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर सोमवार को पुलिस लाईन में प्रातः 7.30 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि कार्यक्रम में योग गुरू दीपक शर्मा के निर्देशन में पुलिस के जवानों द्वारा सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास किया गया। योग शिक्षक मोहित राजपुरोहित एवं शुभांगी सुथार ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया और इसके स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला।


योग गुरू शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार न केवल शारीरिक लचीलापन और शक्ति बढ़ाता है, बल्कि यह मानसिक तनाव को कम करने, हृदय स्वास्थ्य को सुधारने और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में भी सहायक है।
सीओ सिटी श्रवण दास संत ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सूर्य नमस्कार एक बेहतरीन तरीका है शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने का। हमें सूर्य नमस्कार को एक योग आसन तक सीमित न रखकर इसे हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि हम स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जी सके।
कार्यक्रम के समापन पर संचित निरीक्षक कविता पूनिया ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से हम शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से शांत रहते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |