बुनियादी परिवर्तन लाने वाला कदम सिद्ध होगा आर्थिक पैकेज

बुनियादी परिवर्तन लाने वाला कदम सिद्ध होगा आर्थिक पैकेज

बीकानेर। भाजपा के देहात जि़लाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने वित मंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर चर्चा करते हुए बताया कि सरकार लघु व मध्यम श्रेणी के उधोगों को तीन लाख करोड़ तक का ऋण बिना गारंटी देगी। जिसके विकास से स्वदेशी उत्पादन को संबल मिलने के साथ ही मज़दूर वर्ग के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे। मध्यम वर्ग व कर्मचारियों के हित में टीडीएस व टीसीएस में चौथाई कटौती, रिटर्न भरने के लिए नवंबर तक की छूट व पंद्रह हज़ार तक के वेतन वाले कर्मचारियों का ईपीएफ सरकार द्वारा भरा जाना राहतकरी कदम है। इसी के साथ बिजली कम्पनियों को 90,000 करोड़ तक की आर्थिक इमदाद, एनबीएफसी को 45,000 करोड़ का सहयोग आदि आत्म निर्भरता की ओर राह प्रशस्त करने वाले फ़ैसले है।सरकारी व निजी बिल्डर्स कोंट्रेक्टर्स को छ: माह का समय बढ़ाकर निर्माण व विकास को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में प्रोत्साहन दिया गया है।

प्रधान मंत्री द्वारा कल के भाषण में लोकल को महत्व दिए जाने के लिए अपील की गयी है जो ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार किए जाने का संदेश है। किसान, मज़दूर गरीब को स्थानीय स्तर पर रोजग़ार मुहैया होने से शहरों की ओर पलायन पर नियंत्रण होगा। कोरोना संकट से प्रभावित उत्पादन को माँग के मुताबिक़ पटरी पर लाने में स्थानीय उध्योग मील के पत्थर बन सके इसकी कोशिस की गयी है। पीएम द्वारा भविष्य के भारत में आत्म निर्भरता के लिए छोटे व लघु काम धंधों को मज़बूत किए जाने का दीर्घकालीन खाका तैयार किया गया है। आर्थिक पैकेज के माध्यम से देश के कऱीब सो करोड़ लोगों को किसी ना किसी रूप में सम्बल प्रदान कर पूरे देश को विकास की दौड़ में गति देने का पुरा प्रयास किया गया है। भाजपा इस अभूतपूर्व कदम का जनता की ओर से आभार व्यक्त करती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |