
डंपर ने रात को चाय की दुकान को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में घुमचक्कर पर रात के बाद करीब 2 बजे नशे में धुत एक डंपर चालक को एएसआई रामनिवास ने गिरफ्तार कर लिया व डंपर को सीज कर दिया। एएसआई रामनिवास ने बताया कि विजयसिंह पुत्र पाबूसिंह निवासी सिकराली, राजलदेसर कोलायत से रतनगढ़ की ओर जा रहा था और नशे उसने में अपने डंपर पर नियत्रंण खोते हुए घुमचक्कर के पास एक चाय की थड़ी को टक्कर मार दी। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया व डंपर को सीज कर दिया गया है।


