
बीकानेर में नहीं थम रहा है नशे का कारोबार, नाकाबंदी को धत्त बताकर पुलिस की नाक के नीचे से निकल रहे है तस्कर






बीकानेर। नशे का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है। आसपास के अन्य जिलों से ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी नशा तस्कर बीकानेर रेंज में पहुंच रहे हैं। नतीजा यह है कि बीकानेर, श्रीगंगानगरव हनुमानगढ़ जिले नशे की गिरफ्त में दिखाई देने लगे हैं। ऐसे हालात तब हैं, जब रेंज में 100 पुलिस थाने संचालित हो रहे हैं। नशा विरोधी सेल अलग से कार्य कर रहा है। पुलिस आंकड़ों पर गौरकरें, तो सारी कहानी सामने आ जाती है। तीन साल में न तस्कर कम हुए और न ही तस्करी के मामले। बीकानेर रेंज में महज इस साल के शुरुआती छह महीनों में ही 719 मामलों में 1043 तस्करोंको गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से नशीला पदार्थ और करीब 61 लाख 76 हजार 935 रुपए नकद जब्त किए जा चुके हैं। तस्करों के तार उत्तरप्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा सहितअन्य प्रदेशों से भी जुड़े हैं।मुख्य तस्कर नहीं लग रहे हाथ, पुलिस रूटों पर बढ़ाती पहरा, वे नया बना लेतेतस्करों के खिलाफ कार्रवाई तो हो रही है, लेकिन मुख्य सप्लायर या तस्कर पकड़ में नहीं आ रहा। आलम यह है कि बीकानेर पुलिस ने तस्करी रोकथाम के लिए 19 नए रूटों की पहचान कर नाके लगाए। पुलिस के चिन्हित रूटों से तस्करों ने तस्करी करना ही छोड़ दिया और नए रूट बना लिए। सीमावर्ती थानों के गांवों से तस्कर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। राजमार्गों के थानों के आगे से भी वे बेझिझक गुजरते हैं। इसीलिए तस्कर-पुलिस गठजोड़ की आशंका भी जताई जा रही है। बीकानेर जिले में पिछले साल तस्करी के एक मामले में दो पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत ऐसे गठजोड़ों की पुष्टि करती दिखाई देती है।
जब्ती के आंकड़े
बीकानेर रेंज में वर्ष 2021 में 551 मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा गया। इनसे 8 लाख 63 हजार 948 नशीली टैबलेट, स्मैक 325.87, गांजा 118.555 किग्रा, डोडा-पोस्त 7 हजार 192.12 किग्रा,अफीम पौधे 18440, अफीम 41.641 किग्रा, हेरोइन 1600.25, सीरप 16, नकदी 55 लाख 58 हजार रुपए जब्त।
वर्ष 2022 में 1048 मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा। इनसे 9952.750 किग्रा डोडा-पोस्त, 72.983 किग्रा अफीम, 2060.630 किग्रा अफीम के पौधे, 99.506 किग्रा गांजा, 3.845 किग्रा स्मैक,11.678 किग्रा हेरोइन, 148.98 ग्राम एमडीएमए, 5 लाख 28 हजार 884 नशीली गोलियां, 944 सीरप नशीली दवा, 31 कारतूस एवं 43 लाख 94 हजार 870 नकद रुपए बरामद। 189 वाहन जब्त।वर्ष 2023 में 1043 तस्करों को पकड़ा। इनसे 13523.039 किग्रा डोडा-पोस्त, 52.1 किग्रा अफीम, 11941.900 किग्रा अफीम के पौधे, 60.44 किग्रा गांजा, 30 ग्राम चरस, 3.004 किग्रा स्मैक,39.16 किग्रा हेरोइन, 143 ग्राम एमडीएमए, 1 लाख 37 हजार 990 नशीली गोलियां, 3 नशे के इंजेक्शन, 61 लाख 76 हजार 935 रुपए बरामद। 241 वाहन जब्त।


