नशेडिय़ों ने की थी टैक्सी चालक के साथ लूट, पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online नशेडिय़ों ने की थी टैक्सी चालक के साथ लूट, पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online

नशेडिय़ों ने की थी टैक्सी चालक के साथ लूट, पुलिस ने दबोचा

बीकानेर.नयाशहर थाना क्षेत्र में दूध की सप्लाई कर रुपयों का कलेक्शन कर घर लौट रहे टैक्सी चालक के साथ लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक नशे के आदी हैं। नशे की आपूर्ति के लिए लूट, छीना-झपटी व चोरी की वारदात करते हैं। नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि सर्वोदय बस्ती ओडो का मोहल्ला निवासी समीर (24) पुत्र सफीक मोहम्मद एवं सर्वोदय बस्ती मार्बल फैक्ट्री वाली गली निवासी समीरदीन (22) पुत्र रहीशुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों नशेड़ी हैं, जिनके खिलाफ लूट, छीना-झपटी व चोरी के पहले से प्रकरण दर्ज हैं। दोनों नशे के आदी हैं। नशे की तलब लगते ही छीना-झपटी, लूट जैसी वारदातों को करते हैं। दोनों युवक किसी भी वारदात करने के लिए पहले से कोई प्लान नहीं बनाते हैं। यह राहगीर व दुकानदार को अकेला देखते ही वारदात कर डालते हैं।
यूं आए पकड़ में
वारदात की इत्तला मिलने पर एएसआई सुरेश कुमार, हवलदार नरेश सिंह, सिपाही धर्माराम, विजय की टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों को 13 घंटे के भीतर ही दस्तयाब कर लिया।
आरोपियों ने बना रखा है गिरोह
एसएचओ शिवरान के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने एक गिरोह बना रखा है, जिसमें आठ-दस लोग हैं। इनके गिरोह में प्रवेश चौहान उर्फ परमेश्वर माली, अरमान अली, विजय मेघवाल, नबी शोहेब, असगर चूनगर, साहिल पठान आदि शामिल हैं। पुलिस गिरोह के सदस्यों के बारे में पड़ताल कर रही है।
यह है मामला
नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को टैक्सी चालक सोनू उरमूल डेयरी के बूथों पर दूध की सप्लाई कर सर्वोदय बस्ती नख्त बन्ना जनरल स्टोर के पास वापस टैक्सी में बैठ रहा था, तभी दो लड़के आए और उसे धक्का देकर रुपयों से भरा बैग ले गए। बैग में डाइविंग लाइसेंस, कैलकुलेटर एवं 21 जजार 750 रुपए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26