
पुलिस नाके को तोड़कर ट्रक को भगा ले जाना चालक को पड़ा भारी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के चलते चल रहे रात्रिकालीन कफ्र्यू में पुलिस नाकों को तोड़कर शहर में घूसे एक ट्रक के खलासी और चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात जयपुर रोड स्थित हल्दीराम प्याऊ के पास नाकाबंदी की गई थी। तभी जयपुर की तरफ से आया। पुलिस ने ट्रक को रुकवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक भगा ले गया। इस पर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई ओमप्रकाश सिगड़ ने मय पुलिस टीम के साथ उसका पीछा किया। पुलिस टीम ने बमुश्किल ट्रक को पब्लिक पार्क के पास रोका। ट्रक चालक हरियाणा के भिवानी निवासी अशोक कुमार मेघवाल (38) पुत्र राजकुमार व खलासी प्रेमकुमार जाट (25) पुत्र जगदीश जाट को गिरफ्तार किया। ट्रक को थाने ले गए। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक व खलासी दोनों शराब के नशे में थे। ट्रक में चीनी के थैले लदे हुए थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। नाकाबंदी तोडऩे के दौरान डिवाइडर व अवरोधकों को नुकसान पहुंचा। पुलिस जवान बाल-बाल बच गए।


