
आरटीओ इंस्पेक्टर को मारने के लिए दौड़ा ड्राइवर, फ्लाइंग टीम को गाड़ी में बैठकर भागना पड़ा






नागौर। RTO की फ्लाइंग टीम को एक ट्रक ड्राइवर का चालान बनाना भारी पड़ गया। इससे नाराज ड्राइवर ने टीम इंस्पेक्टर को धमकी तक दे डाली कि वो जॉइंट कमिश्नर चोयल साहब का भांजा है। इस बीच, बहसबाजी होने लगी तो ड्राइवर टीम को मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह जान बचाकर अधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से भागे। मामला नागौर का है। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि यह घटना 2 दिन पुरानी है। डीडवाना RTO इंस्पेक्टर लिखमाराम हाईवे पर गाड़ियों को चेक कर रहे थे। एक ट्रक को रुकवाया और डॉक्युमेंट मांगे। इस बात पर ड्राइवर बिफर गया। आरोप है कि उसने खुद को परिवहन विभाग के जयपुर जॉइंट कमिश्नर चोयल साहब का भांजा बताया। इंस्पेक्टर लिखमाराम ने जॉइंट कमिश्नर नानूराम चोयल से फोन पर बात की, तो सामने आया कि उनकी ट्रक ड्राइवर से कोई पहचान नहीं है। उन्होंने सख्त कार्रवाई कर चालान बनाने को कहा। इंस्पेक्टर ने चालान बना दिया। इससे गुस्साया ड्राइवर इंस्पेक्टर को मारने के लिए दौड़ा। वे बचकर गाड़ी में जा बैठे। ड्राइवर ने इंस्पेक्टर की गाड़ी के आगे अपना ट्रक खड़ा कर रास्ता रोक दिया और गालियां देने लगे। टीम बमुश्किल वहां से जान बचाकर भागी। फिलहाल ट्रक ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। RTO इंस्पेक्टर लिखमाराम की ओर से भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
जॉइंट कमिश्नर बोले- मेरा कोई रिश्तेदार नहीं था
जॉइंट कमिश्नर (पॉल्यूशन) नानूराम चोयल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कहीं से मेरा नाम सुन लिया होगा। वो मेरा कोई रिश्तेदार और जान पहचान वाला नहीं था। मैंने तो इंस्पेक्टर को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।


