[t4b-ticker]

पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर को बदमाशों ने सीने पर मारी गोली, पेट में फंसी बुलेट, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में कराया भर्ती

पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर को बदमाशों ने सीने पर मारी गोली, पेट में फंसी बुलेट, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में कराया भर्ती

अजमेर। पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर (संविदा) को बदमाशों ने पहले पीटा, फिर सीने पर गोली मार दी। बुलेट पेट में फंसी है। गंभीर हालत में अजमेर के JLN हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस समय वारदात हुई, उस समय पुलिस की गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था। मामला ब्यावर के बिजयनगर इलाके का है।

बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि थाने से 2 किमी दूर वारदात हुई है। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक आरोपी की पहचान बरल (ब्यावर) के रहने वाले सुरेंद्र के रूप में हुई है।

बिजयनगर निवासी सीताराम गुर्जर (31) ने बताया कि वह 2 साल से बिजयनगर थाने में गाड़ी नंबर 112 में ड्राइवर (संविदा) के पद पर तैनात है। मंगलवार सुबह 3:45 बजे वह बिजयनगर थाने के डीओ गोपी राम को रूम पर छोड़कर थाने जा रहा था।

बरल रोड पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। उन पर शक हुआ गाड़ी रोक ली। उनसे पूछताछ की दस्तावेज मांगे। दोनों आरोपियों के आसपास नशीला पदार्थ पड़ा हुआ था। इस पूरे मामले की डीओ को कॉल कर जानकारी दी। जैसे ही फोन काट कर वह पीछे मुड़ा युवकों ने उसे सिर पर हमला बोल दिया। वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद एक बदमाश ने अपनी जेब से बंदूक निकाल ली और सामने से फायरिंग कर दी। सीताराम वहीं गिर गया।

कुछ ही देर में बिजयनगर थाने के डीओ मौके पर पहुंचे। सीताराम को पहले स्थानीय हॉस्पिटल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। एडिशनल एसपी ब्यावर नरेंद्र सिंह को भी वारदात की सूचना दे दी गई है।

Join Whatsapp