
ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नहर में गिरे चालक की डूबने से हुई मौत, ट्रॉली में उलझा मिला शव





ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नहर में गिरे चालक की डूबने से हुई मौत, ट्रॉली में उलझा मिला शव
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर के एसएसबी रोड से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बारहमासी नहर की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर चालक सहित बारहमासी नहर के पुल के पास नहर में जा गिरी, जिससे नहर में डूबे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक का शव नहर से निकलवाकर मोर्चरी में भिजवाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली बाहर निकालने का प्रयास किया। ट्रॉली बाहर निकाली तो ड्राइवर नरेश कुमार इसमें उलझा हुआ मिला। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक नरेश कुमार गांव चार ई छोटी का रहने वाला था और अविवाहित था। उसके परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। वह श्रीगंगानगर में ट्रॉली चलाने का काम करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



