[t4b-ticker]

एलएलएम की परीक्षा देने आ रही युवती के साथ चालक व परिचालक ने की छेड़छाड

खुलासा न्यूज बीकानेर। दिल्ली से बीकानेर परीक्षा देने आ रही एक युवती के साथ बस में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने रतनगढ़ थाने में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह दो अक्टूबर की रात को दिल्ली से बीकानेर के लिए रवाना हुई। बीकानेर वह एलएलएम की परीक्षा देने आ रही थी। इसी बीच बस चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने बताया कि उसने 100 पर डायल करके सूचना दी। तब बड़ी मशक्त के बाद रतनगढ़ के पास पुलिस ने बस को रुकवाया। बाद में पीडि़ता की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह गलत है.पीडि़ता ने बताया कि वह बीकानेर में एलएलएम की पढ़ाई कर रही थी। अभी दिल्ली रहने लगी। अब परीक्षा देने आ रही तब यह घटना हुई। उसने कहा कि एक महिला बस में अकेली सफर कर रही तो बस चालक व परिचालक की उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन मेरे साथ बस चालक ने ऐसा कृत्य कर सबको शर्मसार किया है। ऐसे बस चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।

Join Whatsapp