
मेडिकल की पढ़ाई का ख्वाब राजस्थान में होगा पूरा






जयपुर: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई का ख्वाब देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर है. सबकुछ ठीक रहा तो अगले शैक्षणिक सत्र से स्टूडेंट्स को चार नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा. जी हां, राज्य सरकार ने केन्द्र से मिली हरी झण्डी के बाद नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रारम्भ करने की दिशा मे काम शुरू कर दिया है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नए मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, सिरोही, धौलपुर के लिए Essentiality Certificate जारी कर दिए है. यानी सरकार ने इन कॉलेजों में सभी तैयारियों को पूरा मान लिया है, जिसके बाद अब राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से कॉलेजों की मान्यता के लिए आवेदन किया जाएगा. संभवतया 25 सितम्बर तक आवेदन की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी:
चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया की माने तो विवि से सम्बद्धता मिलते ही नेशनल मेडिकल कमिशन में अप्रूवल के लिए आवेदन किया जाएगा. संभवतया 25 सितम्बर तक आवेदन की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जहां से हरी झण्डी मिलते ही अगले सत्र से चारों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी.
– प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई के बढ़ेंगे अवसर
– नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र से जुड़ी बड़ी खबर
– 4 नए मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से शुरू हो सकता शैक्षणिक सत्र
– चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र के लिए शुरू की कवायद
– RUHS से कॉलेजों की सम्बद्धता के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
– इसके बाद नेशनल मेडिकल कमिशन में अप्रूवल के लिए होगा आवेदन
– नए मेडिकल कॉलेजों की शुरूआत के बाद कुल होंगे 19 मेडिकल कॉलेज
– छह सरकारी,सात राजमेश के अलावा झालावाड़-RUHSपहले से संचालित
अगले साल के लिए MBBS की 400 सीट्स की जगी उम्मीद !
– नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र से जुड़ी बड़ी खबर
– फिलहाल राजस्थान में 15 मेडिकल कॉलेजों में चल रही पढ़ाई
– 6 सरकारी,7 राजमेश के अलावा झालावाड़-RUHS में चल रही पढ़ाई
– इन कॉलेजों में MBBS की कुल 2830 सीटों पर हर साल होता है प्रवेश
– लेकिन चार नए कॉलेज में सत्र शुरू होने से चार सौ सीट्स का होगा इजाफा
– प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीट्स के लिए दिया जाएगा प्रवेश


