
पिछले लंबे समय यहां खुला पड़ा है नाला, लोग परेशान, अधिकारी मस्त







खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुगल रोड सब्जी मंडी के सामने नाले की समस्या को लेकर लोग पिछले काफी दिनों से परेशान हो रहे है। दुकानदार खुद अपनी जेब से पैसे लगाकर जेसीबी से काम करवाने को मजबूर हो रहे है। गलियों में गंदा पानी पड़ा रहने के कारण मच्छर भी पैदा हो गए हैं, लोगों के आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि सड़क का टेंडर होने के बाद भी उसे पर अभी तक डामर नहीं बिछाई गई और जो नाली बनाई है वह भी टूट गई। पूरे मोहल्ले वासी परेशान है। इस समस्या पर ना नगर निगम और ना ही यूआईटी के अधिकारी सुनवाई कर रहे। मोहल्ले के अनिल सारस्वत, राजू बेनीवाल, सांवर स्वामी, मनोज मुंड, सुनील स्वामी, सहीराम मूंड आदि ने बताया कि इस समस्या से लोग परेशान है।


