परिसीमन और वार्डों के पुनर्गठन का संशोधन उपरांत प्रारूप जारी, 19 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित

परिसीमन और वार्डों के पुनर्गठन का संशोधन उपरांत प्रारूप जारी, 19 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित

परिसीमन और वार्डों के पुनर्गठन का संशोधन उपरांत प्रारूप जारी, 19 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित
बीकानेर। उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में नगर पालिका देशनोक का वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन और वार्डों के पुनर्गठन का प्रारूप आवश्यक संशोधन कर पुन: जारी किया गया है। नगर पालिका अधिनियम 2009 की धाराओं के तहत प्रारूप प्रकाशन की तिथि से 7 दिनों तक आमजन से आपत्तियां प्राप्त की गई हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में प्रारूप प्रकाशन में संशोधन कर इसे 11 अक्टूबर को पुन: प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। इसके नोटिस की चस्पानगी बीकानेर के उपखंड अधिकारी कार्यालय और देशनोक नगर पालिका कार्यालय में की गई है तथा आमजन से दावे और आपत्तियां 12 से 19 अक्टूबर तक प्राप्त की गई है। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण 25 अक्टूबर तक कर समीक्षात्मक रिपोर्ट के साथ भिजवाने के निर्देश उपखंड अधिकारी तथा निर्वाचन पंजीयन अधिकारी को दिए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |