पीबीएम जनान अस्पताल के कैंटीन में चले लात घूंसे, थप्पड़ मारने से बढ़ा विवाद

पीबीएम जनान अस्पताल के कैंटीन में चले लात घूंसे, थप्पड़ मारने से बढ़ा विवाद

पीबीएम जनान अस्पताल के कैंटीन में चले लात घूंसे, थप्पड़ मारने से बढ़ा विवाद
बीकानेर। पीबीएम के जनाना अस्पताल के पास कैंटीन में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। झगड़ा होने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
थप्पड़ जडऩे से बढ़ा विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जनाना अस्पताल के सामने कैंटीन पर चाय पी रहे दो युवकों में विवाद हो गया। एकबारगी मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में एक पक्ष के युवक ने कैंटीन पर काम करने वाले को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे बात बिगड़ गई।
झगड़े की सूचना पर मिलने पर पीबीएम पुलिस चौकी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब तक सदर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश की । इस दरम्यान दो युवक पुलिस के सामने ही उलझने लगे। जिसके बाद उन्हें थाने ले गए।
दोनों पक्ष आपस में परिचित थे
वहीं सदर थाना पुलिस जनाना अस्पताल में किसी भी तरह के विवाद से इनकार करती रही। बाद में जब उन्हें घटनास्थल पर मौजूद होने का हवाला दिया, तो उप निरीक्षक अंजू ने बताया कि चाय पीने की बात पर विवाद हो गया था। दोनों पक्ष आपस में परिचित थे, जिन्होंने समझौता कर लिया। किसी ने कोई कार्रवाई नहीं कराई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |