
खुलासा ने पहले ही बता दिया था, बीछवाल थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध, आज हो गई बड़ी वारदात






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल ने दो दिन पूर्व ही अपनी खबर के माध्यम से अवगत करवा दिया था कि शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। इस बीच बुधवार को इसी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात हो गई। जहां कार में सवार होकर आए लूटेरों ने स्कूटी सवार को रुकवाकर उनसे बैग छीन ले गए। इस बैग में कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि एक करोड़ पैतालीस लाख रुपए बताई जा रही है, जो स्कूटी पर सवार लोग बैंक से निकलवाकर ले जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और आनन-फानन में तारों तरफ नाकाबंदी करवायी। हालांकि खबर लिखे जाने तक लूटेरों का सुराग नहीं लग पाया है, पुलिस की टीमें लगी हुई है। ऐसे सवाल पैदा होता है कि इस क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए है? जो दिन दहाड़े इतनी बड़ी राशि लूटकर ले जाते है। क्या बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा? इससे पहले भी इस थाना क्षेत्र में कई वारदातें हो चुकी है, जिससे अपराधी बेखौफ और जनता खौफ में जी रही है। नशा, जुआ, जमीनों पर कब्जे, लूट, चोरी, मारपीट आदि की घटनाएं लगातार इस क्षेत्र में हो रही है। जो कि पुलिस के स्लोगन ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भयÓ उल्टा साबित होता नजा आ रहा है।


